विस्थापितों का नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

193

निरसा : जमीन हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा ” के नारो के साथ हजारों की संख्या में वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले पहुंचे विस्थापितों ने दामोदर वैली कॉर्पोरेशन डीवीसी मैथन के संयुक्त प्रशासनिक भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी विस्थापित नियोजन एवम मुआवज़ा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए . जुलूस की शक्ल में पहुंचे विस्थापितों ने डीवीसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी किया और प्रबंधन को चेताया की जल्द ही उनकी मांगों पर गौरो फिक्र करते हुए पूरा करने का काम करे अन्यथा विस्थापित उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बताते चले की लंबे समय से विस्थापित अपनी मांगों को लेकर डीवीसी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन प्रबंधन है की विस्थापितों का किसी भी तरह का हल नहीं कर रहा है जबकि झूठा आश्वासन देने का काम किया जा रहा है . इधर वास्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष बासु महतो ने कहा की डीवीसी प्रबंधन से विस्थापितों की मांग को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है प्रबंधन टाल मटोल की नीति अपना रही है ,लंबे समय से विस्थापितों की एक सूची तैयार किया गया लेकिन मात्र 64 विस्थापितों को नियोजन देने का काम किया गया शेष बचे विस्थापितों को नियोजन देने का काम नही किया गया वही विस्थापितों को किसी भी तरह का सुविधा डीवीसी द्वारा मुहैया नही कराया जाता है श्री महतो ने कहा की इस बार उनकी आर पार की लड़ाई है जब तक प्रबंधन उनकी सभी मांगों को मान नही लेती तब तक ये धरना जारी रहेगा.

 

ये भी पढ़ें : निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत