बंगाल में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, आंकड़े 2000 के पार

93

कोलकाता : हर साल मानसून के दस्तक देते ही डेंगू का कहर बढ़ने लगता है। मच्छर से फैलने वाले इस बीमारी पिछले साल सैंकड़ों लोग संक्रमित हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इस वर्ष शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की तस्वीर चिंताजनक हैं। स्वास्थ्य भवन के अनुसार, पिछले जुलाई में राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 1,626 थी। वहीं इस बार जुलाई खत्म होने से पहले ही आंकड़ें 2 हजार को पार चला गया है। स्वास्थ्य भवन सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2 हजार 600 लोग इसके चपेट में आ चुके हैं। जिनमें औसतन 65 फीसदी ग्रामीण इलाके के हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कोलकाता के पिकनिक गार्डन इलाके में एक 10 वर्षीय बच्ची की डेंगू से मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दुर्गापुर में भी डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि इस साल की स्थिति राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक है। बता दें कि नदिया के रानाघाट-1, रानाघाट-2, हरिनघाटा, कृष्णानगर-1 में सबसे ज्यादा मामले हैं। उत्तर 24 परगना का आमडांगा, बशीरहाट, हावड़ा में भी कई मामले पाये गये हैं। वहीं हुगली में मुख्य रूप से रिसड़ा, चंदननगर, श्रीरामपुर समेत महानगर को लेकर स्थिति संवेदनशील है।