Jharkhand में महामारी का रूप ले रहा डेंगू

159

झारखंड : एक बार फिर बरसात का मौसम कई तरह की बीमारियां लाया है. झारखंड के सभी जिलों में इस समय डेंगू कहर बरपा रहा है. बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. बारिश के मौसम में जगह-जगह पर बारिश का पानी का एकत्र हो जाता है. इस गंदे पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां हो जाती है. इसी कड़ी में झारखंड के अलग अलग राज्य में डेंगू तेजी से फ़ैल रहा है. इस वजह से लोग भी काफी ज्यादा परेशान हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. शहर से लेकर गांव तक डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. बच्चे और बड़े कई डेंगू पॉजीटिव मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं. बता दे की झारखण्ड में केवल एक महीने में लगभग 495 डेंगू के मामले मिले है. इस वर्ष राज्य में डेंगू काफी खतरनाक साबित हो रहा है. पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, साहिबगंज तथा रांची में तो इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पूरे राज्य की बात करें तो इस वर्ष जुलाई माह तक डेंगू के मरीजों की संख्या 169 ही थी जो अब बढ़कर 664 हो गई. इस तरह, अगस्त माह में ही इसके 495 नए केस मिले. जिस तरह डेंगू के लगातार केस मिल रहे हैं, उससे वर्ष 2019 का रिकार्ड टूट सकता है. वर्ष 2019 में राज्य में इसके 825 मरीज मिले थे. बता दे कि डेंगू एक मच्छर से होने वाला वायरल इन्फेक्शन है. इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है, क्योंकि डेंगू होने पर मरीज तेज बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द से जूझता है. डेंगू में त्वचा पर चकत्ते भी निकल आते हैं. डेंगू संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर साफ पानी में पाए जाते हैं और दिन के समय अधिक सक्रिय होते हैं. सही समय पर उचित कदम उठाने से डेंगू बुखार से आसानी से बचाव किया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें : Janmasthami 2023: देश-विदेश में भी जन्माष्टमी की धूम