लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि, आत्मा, कृषक पाठशाला, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान आदि की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में वितरण किये गये रबी अंतर्गत गेहूं, मक्का, चना, बीज के वितरण, कृषि ऋण माफी में सही किये गये व सत्यापित किये गये आंकड़ों की जानकारी दी गई। केसीसी के आवेदन बैंक स्तर पर लंबित और रिजेक्ट किये गये आवेदनों की जानकारी दी गई। केसीसी कम स्वीकृत करने वाले बैंक प्रबंधक पर आवश्यक कार्रवाई के लिए निदेश दिये गये। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में केसीसी के प्राप्त आवेदन व निष्पादित आवेदनों की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लक्ष्य के विरूद्ध लंबित बाकी भूमि पर योजना पूरी कराने का निदेश दिया गया।
ये भी पढ़ें : चक्रधरपुर में 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
बैठक में कृषक पाठशाला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की चर्चा की गई और आवश्यक निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिये गये। नाबार्ड अंतर्गत जिला में गठन किये गये नये किसान उत्पादक समूहों की जानकारी दी गई। साथ ही, नये प्रस्तावों की भी चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, डीडीएम नाबार्ड संजय त्रिवेदी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम नवेंदू कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित थे।