उपायुक्त ने शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की

उपायुक्त नें कि शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक,99 विद्यालय में विद्युत कनेक्शन से संबंधित सभी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का दिया निर्देश

312

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक दौरान उपायुक्त के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों में पेयजल/बिजली आदि की उपलब्धता सहित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लेते हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षा कर्मियों को ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।उपायुक्त ने बताया कि विद्यालयों में बिजली, पानी आदि की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान शेष 99 विद्यालय में विद्युत कनेक्शन से संबंधित सभी आवेदन प्रक्रिया को आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा विद्यालयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा/चक्रधरपुर से स्वीकृत योजनाओं का निर्माण बचे हुए 101 विद्यालयों में तत्काल करवाने हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान ज्ञात में आया कि जिले के 18 विद्यालय में पहुंच पथ नहीं है, जिस पर संलग्न शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को समेकित रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया, ताकि मामले में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए इन विद्यालयों में भी पेयजल आदि की सुविधा बहाल की जा सके।

 

ये भी पढ़ें : चतरा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में

 

उपायुक्त ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत विभाग को अग्रसारित सभी आवेदनों के संदर्भ में फॉलोअप लेते हुए स्वीकृत ऋण की राशि को प्राप्त करने के तदर्थ जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले के 2,18,000 बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करवाई गई है तथा शेष बच्चों का बैंक खाता संख्या प्राप्त करते हुए सभी बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है।उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शिल, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।