देवाशीष बनर्जी हो सकते हैं तृणमूल के उम्मीदवार

सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव

82

मुर्शिदाबादः पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और मुर्शिदाबाद के सागरदिघी से विधायक सुब्रत साहा के निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव कराने की घोषणा की गयी है। यह घोषणा चुनाव आयोग ने की है।

राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने सोमवार को देवाशीष बनर्जी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया। तृणमूल कांग्रेस ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में देवाशीष बनर्जी पर भरोसा जताया है।

इसे भी पढ़ेंः ईडी की पूछताछ में कुंतल ने एक और नाम का किया खुलासा

देवाशीष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदार भी हैं और इस समय सागरदिघी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष हैं। साल 2011 के बाद से तृणमूल लगातार तीन बार इस केंद्र पर जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में देवाशीष बनर्जी की जीत भी लगभग तय मानी जा सकती है।

बता दें कि साल 2011 के विधानसभा चुनाव में सुब्रत साहा पहली बार तृणमूल के टिकट पर सागरदिघी से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने लंबे समय तक जिले के तृणमूल अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था।

2021 के विधानसभा चुनाव के बाद सुब्रत साहा को राज्य में खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया था। सुब्रत साहा के निधन के 20 दिनों के भीतर 29 दिसंबर 2022 को सागरदिघी के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा की गई।