Deoghar News: सीओ के सामने ही आतंकी होने के शक में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
देवघर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में मुकेश सिंह व चालक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी
देवघर : देवघर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में मुकेश सिंह व चालक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, मूक दर्शक बने तत्कालीन बीडीओ प्यारेलाल फंस गये हैं। प्यारेलाल वर्तमान में रांची जिले के सोनाहातू अंचल के अंचल अधिकारी हैं। 2016 में, दोनों लोगों को ग्रामीणों ने आतंकवादी होने के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला था। पूरे मामले की जांच हुई। उपायुक्त देवघर ने सरकार को सूचना दी कि वहां बीडीओ मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिससे बड़ी घटना हो गई। 2017 में, डीसी ने फॉर्म ए का गठन किया और कार्रवाई की सिफारिश की। राज्य सरकार ने उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा था। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को जांच संचालन अधिकारी बनाया गया है। देवघर के उपजिलाधिकारी को प्रस्तुतीकरण अधिकारी बनाया गया है। सोनाहातु सीओ को 15 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Atiq Ahmad : अतिक अहमद हत्याकांड के तीनों आरोपियों का है क्रिमिनल बैकग्राउंड