महालया के दिन तर्पण करने गंगा घटों पर उमड़े श्रद्धालु

कालीघाट और दक्षिणेश्वर में भीड़

69

कोलकाता : महालया (सर्व पितृ अमावस्या) के अवसर पर पितरों के तर्पण के लिए रविवार को सुबह से ही राजधानी कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर हुगली (गंगा) नदी के किनारे घाटों और विभिन्न तालाबों के पास लोग अपने पितरों को तर्पण करते दिखे। मान्यता है कि महालया के साथ श्राद्ध पक्ष खत्म होते हैं। इस दिन लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते हैं। दूर-दूर से लोग सुबह में ही गंगा में स्नान और तर्पण के लिए हावड़ा, कोलकाता और अन्य जिलों के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचे थे।

वहीं, दूसरी ओर कोलकाता के कालीघाट और दक्षिणेश्वर में पूजा करने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। किसी को परेशानी न हो इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से चुस्त व्यवस्था की गयी थी। पुलिस की ओर से चारों तरफ से बेरिकेट किया गया था।

कई डूबे, बाली में एक महिला की मौत

महालया के अवसर पर तर्पण करते समय गंगा घाटों पर हादसे हुए। बाली में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। हुगली के बीबी स्ट्रीट में कम से कम 5 लोग डूबने से लापता हो गए। गिरिबाला गंगा घाट, पानीहाटी, उत्तर 24 परगना में भी कई लोग डूब गए। बेलूड़ के नेताजी नगर निवासी सत्यबाला घोष (53) पालघाट में स्नान करने के लिए उतरी थी। शनिवार की सुबह चार बजे वह गंगा स्नान करने गयी थी। तेज ज्वार के कारण वह डूब गयी। कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेलूड़ मठ घाट पर चौकसी बरती जा रही है। बेलूड़ थाना पुलिस के साथ हावड़ा रामकृष्णपुर घाट से लेकर बाली ब्रिज से सटे सभी घाटों पर पुलिस की निगरानी की गयी।

इस बीच, उत्तरपाड़ा के बीबी स्ट्रीट में तर्पण करने आए कम से कम 7 लोग गंगा में डूब गए। इनमें से तीन की पहचान कर ली गई है। बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पानीहाटी के गिरिबाला गंगाघाट में एक वृद्ध व्यक्ति स्नान करने के लिए उतरा था। वह भी किसी कारणवश डूब गया। उसका नाम शेखर मंडल है। वह रोज की तरह शनिवार को भी गंगा स्नान करने गया था। गंगा में डूबने के कारण उसे हार्ट अटैक आ गया। उसके बाद वह डूब गया।