सोमवारी और नागपंचमी पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु

154

रांची : आज चारों तरफ नाग पंचमी का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सावन माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का पर्व मनाते हैं. नागपंचमी के दिन भगवान शिव के प्रिय नाग को दूध और लावा चढ़ाने का परंपरा है. वहीं आज सावन की सातवां सोमवार है। ऐसे में हर जगह आज सुबह-सुबह शिव मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के साथ साथ नाग देवता की भी पूजा अर्चना कर रहे है. सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. आदिकाल से ही हमारी संस्कृति में व्रत और पूजा का अद्भुत सामंजस रहा है. आज बाबा भोले का अति प्रिय महीना का अति प्रिय दिन सोमवार है. इस दिन के साथ एक अद्भुत योग के रूप में बाबा भोले के गले में धारण किए हुए नाग सांप का विशेष पूजन की तिथि नाग पंचमी का योग बन रहा है. दोनों दिवस एक साथ एक ही दिन होने के कारण विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. राजधानी रांची स्थित पौराणिक ऐतिहासिक और धार्मिक पहाड़ी मंदिर का दृश्य तो सुबह से ही देखने लायक है. क्या स्त्री क्या पुरुष क्या बच्चे सभी बाबा के दर्शन को लालायित संयमित रूप से कतार वद होकर जल अर्पण कर रहे हैं. वहीं पहाड़ी मंदिर स्थित नाग देवता को मान्यता के अनुसार दूध और लावा अर्पित कर रहे हैं. पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर नाग देवता लिए सन्यासी आए है. वही भक्तों को दर्शन भी करवा रहे हैं. सनातन संस्कृति की मान्यता के अनुसार आज के दिन नाग देवता के पूजन से कालसर्प योग एवं राहु दोष का अविलंब निवारण होता है.

 

ये भी पढ़ें : ED द्वारा मुख्यमंत्री को समन जारी करने पर महागठबंधन और भाजपा आमने सामने