शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में देवराज चक्रवर्ती से फिर पूछताछ

उन्हें मंगलवार को नोटिस दिया गया था

48

कोलकाता, सूत्रकार : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस की चर्चित विधायक और गायिका आदिति मुंशी के पति देवराज चक्रवर्ती से एक बार फिर सीबीआई ने पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह के समय वह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में हाजिर हुए। उन्हें मंगलवार को नोटिस दिया गया था। एक हफ्ते में उनसे यह दूसरी बार पूछताछ हो रही है। इसके पहले 25 जनवरी को उनसे पूछताछ हुई थी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि उनके घर पर नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तलाशी के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस सिलसिले में उनसे दोबारा पूछताछ हो रही है। इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी काउंसिलर बप्पाादित्य दासगुप्ता से भी पूछताछ हुई थी। दोनों के घर पर सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया था और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।
केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उनके घर से टेट परीक्षार्थियों के मार्कशीट और नियुक्त शिक्षकों के तबादले के दस्तावेज मिले हैं। निश्चित तौर पर इसे शिक्षा विभाग के दफ्तर में होना चाहिए था लेकिन ये दस्तावेज उनके घर से बरामद होने का मतलब है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में दोनों शामिल हैं।