बालू,कोयला तस्करों के ठेंगे पर है धनबाद प्रशासन, CO को भी नहीं छोड़ा

214

झरिया : कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं अधिकारी हो या आम नागरिक कोई भी सुरक्षित नहीं है अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके अवैध काम पर अगर कोई अधिकारी लगाम लगाते है तो ये अधिकारियों से भी उलझ कर उनको धमकी देते है. उन्हें जरा भी अब खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा के साथ हुआ है. बता दे कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को प्रमेश कुशवाहा द्वारा रोककर गाड़ी चालक से पूछताछ करने के दौरान तीन बालू तस्करों ने उनके सरकारी वाहन के आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. उसके बाद गाड़ी को घेर कर अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज करने लगे एवं गाड़ी के पहियों की हवा निकालना शुरू कर दिया. जिसके बाद अंचल अधिकारी द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

 

ये भी पढ़ें :  हत्या के विरोध में उग्र लोग अब सड़क पर लगे हैं उतरने

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसी संबंध में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को भगाने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए 13 जून को झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कांड्रा निवासी मो अकरम, भोला गोराईं व अजय सिंह के खिलाफ ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. गौशाला ओपी पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. हालांकि इस धरपकड़ के बाद झरिया अंचल क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। झरिया सीओ ने बताया है कि कांड्रा बाजार से बस्ती की ओर जा रहे बिना नंबर के 100 सीएफटी अवैध बालू लदे नीले रंग के ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही थी. तभी तीनों आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए ट्रैक्टर व चालक को भगा दिया और सरकारी वाहन का हवा खोलने का प्रयास किया. सूचना के आधार पर तत्काल गोशाला ओपी पुलिस पहुंची व दो आरोपियों को पकड़कर उनके हवाले किया गया है. सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी गौशाला ओपी क्षेत्र में दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू की तस्करी करते हैं ।