धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन 25 फरवरी तक बदले रूट पर चलेगी

105

धनबाद : धनबाद से एलेप्पी को जाने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में 25 फरवरी तक परिवर्तन किया गया है. इस दौरान विजयवाड़ा रेल मंडल में मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे ने ब्लॉक लिया है.इसके चलते ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस डायवर्ट होकर निदादावोलु-भीमावरम टाउन-गुड़ीवादा-विजयवाड़ा होकर एलेप्पी जाएगी. टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव हटा दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें : खेलकूद प्रतियोगिता 18 फरवरी से, कमेटी गठित