धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर अंचल के हेड क्लर्क परमानंद शर्मा को एसीबी ने घुस लेते गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार क्लर्क परमानंद रसीद काटने के एवज में 15 हजार रूपये की मांग रहे थे। जिसकी शिकायत गोविंदपुर डोमनडीह के सनातन हेंब्रम ने ACB से की और एसीबी ने आज शनिवार को जाल बिछाकर अंचल कार्यालय से हेड क्लर्क परमानंद शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रधान सहायक परमानंद की गिरफ्तारी के बाद उनके घर की भी तलाशी की गयी वहां से भी कैश बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गोविन्दपुर डोमनडीह निवासी सनातन हेम्ब्रम से 28 एकड़ जमीन की म्यूटेशन के एवज में दो लाख 80 हजार रूपये की मांग की गयी थी। पहली किस्त के रूप में 15 हजार रुपये मांगी गयी थी जिसे देने के लिए हेम्ब्रम अंचल कार्यालय में पहुंचे थे। जहां पहले से एसीबी की टीम मौजूद थी और रंगेहाथ घूसखोर परमानंद को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने अंचल कार्यालय, गोबिंदपुर से हेड क्लर्क परमानंद शर्मा को गिरफ्तार कर अपने कार्यालय धनबाद लेकर आई है। फिलहाल जांच पड़ताल की कार्रवाई चल रही है। इस छापेमारी के बाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें : गढ़वा में डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत