धनबाद : शिशु आउटडोर वार्ड में लगी आग

118

धनबाद : एसएनएमएमसीएच के शिशु आउटडोर विभाग के कमरे में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कमरे में धुआं फैल गया। धुआं देख अस्पताल के आउटडोर परिसर में ऑफर-तफरी मच गई। जिस पर अस्पताल कर्मियों ने वहां मौजूद संसाधनों का उपयोग कर काबू पाया। बताया जाता है कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु आउटडोर वार्ड के एक कमरे में स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुई। जिससे वायरिंग के बिजली तार जल उठे और कमरे में धुआं भर गया। धुआं धीरे-धीरे आउटडोर के गलियारों में फैलने लगा था। जिससे वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों में ऑफर-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल कर्मियों ने आनन-फानन में वहां लगे अग्निरोधक यंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पाया और स्थिति को सामान्य किया। घटना के संबंध में एसएन एमएम सीएच के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शिशु आउटडोर वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं फैल गया था। जिसे समय पर काबू कर लिया गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से किसी प्रकार के जान-माल और सम्पति का नुकसान नहीं हुआ है।

 

ये भी पढ़ें : झपट्टामार गिरोह के छह अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, 6 लाख के आभूषण बरामद