पेयजल और बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल के वसूली किए जाने के मामले हुआ धरना प्रदर्शन

113

चाईबासा : मझगांव प्रखंड में पेयजल और बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल के वसूली किए जाने के मामले को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा पूर्व निर्धारित धरना कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में कंका,कुबासई,उलिहातु, हडुवाकमान, बांगोसाई, लीदीयाम के ग्रामीण राईसाई हाट से पदयात्रा कर मझगांव बाजार में पदयात्रा कर प्रखंड कार्यलय के समक्ष बैठकर कार्यक्रम धरना में तब्दील हुआ। पेयजल के समस्या को लेकर कांका गांव की महिलाएं विरोध स्वरूप सर पर डेकची बर्तन ढोकर लाई थी। कार्यक्रम में जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया, झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा शामिल हुए। जॉन मीरन मुंडा ने कहा की सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना में कमीशन के बंदरबाट के कारण पदाधिकारी मालामाल हो रहे है मगर जनता पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड से बंगाल – यूपी जाने वाली ट्रेन, 12-13 अप्रैल से बदले हुए रुट से चलेगी

 

रोजगार पर कब्जा करने के लिए लगातार आंदोलन को जारी रखना होगा

मानसिंह तिरिया ने कहा की अलग झारखंड बन जाने के बाद भी झारखंड में पलायन जैसी समस्याओं का समाधान किसी भी सरकार ने नही किया। झारखंडियों को रोजगार पर कब्जा करने के लिए लगातार आंदोलन को जारी रखना होगा।जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा की वर्तमान सरकार भी भाजपानीत सरकार की तरह झूट के बुनियाद पर टिकी है जिसमे न युवाओं को रोजगार मिल रहा है न ही किसानों को खेतों में पानी।लोगों के हाथों में पैसा तो नही आया लेकिन बिजली विभाग का बकाया बिल का मार आमजन को खाना पड़ रहा है।मौके पर सागर हेंब्रम,अर्जुन हेंब्रम,सुरेश हेंब्रम,विवेक तिरिया, सबीर तांती,हरीश पाट पिंगुवा,बबिता हेंबरोम,दिनेश हेंबरोम,सोमबारी चातर,मानसिंह चातर,सुनील महाराणा,गुलशन पूर्ति,अनिल तिरिया,अरमान पाट पिंगुवा,राहुल बिरुवा,बंसीधर बिरुली,शंकर बिरुवा,शत्रुघ्न कुंकल,हरीश पान,रमेश बेहरा आदि उपस्थित थे।