रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. बीजेपी के ढुल्लू महतो और विद्युत वरण महतो मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके नामांकन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता रोड शो करेंगे. रोड शो मेमको मोड़ से गोल्फ ग्राउंड तक होगा. इसके बाद गोल्फ ग्राउंड में आमसभा होगी. बैठक को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो के अलावा धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह और अन्य जन प्रतिनिधि संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें : राजधानी रांची में राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का हुआ आगाज
बैठक में एनडीए के सभी दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो भी 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने धनबाद से ढुल्लू महतो और जमशेदपुर से विद्युतवरण को अपना उम्मीदवार बनाया है.ढुल्लू महतो के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और विद्युत वरण के नामांकन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे.केएन त्रिपाठी भी आज ही चतरा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. चतरा के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी भी मंगलवार को दोपहर दो बजे चतरा समाहरणालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले सुबह 11 बजे से छात्र महाविद्यालय के सामने मैदान में आमसभा होगी.