कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आसनसोल कंबल वितरण के दौरान हुई दुर्घटना में साजिश की आशंका जाहिर की है।
सोमवार को दिलीप दिल्ली में पार्टी सांसदों की बैठक में शामिल होने के पहले दमदम हवाई अड्डे पर मीडिया से रूबरू हुए। घोष ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल कंबल वितरण दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है ताकि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी को फंसा सके, तो इसमें कहीं न कहीं साजिश की बू आ रही है।
कहीं ना कहीं इस दुर्घटना के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है। इसकी उचित जांच होनी चाहिए। घोष ने कहा कि कई जगहों पर कंबल वितरण हुए लेकिन कहीं भी किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई। यहीं पर क्यों हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिलीप घोष ने कंबल वितरण को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि दान और खैराती वितरण मानवता के खिलाफ होता है। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी ने भी सार्वजनिक मंच से नियमित तौर पर दिलीप घोष के मीडिया से बात करने को लेकर सवाल खड़े किए थे।
इस बीच बीते 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी। काफी देर तक बैठक करने के बाद उन्होंने सभी को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी थी, जिसके बाद दिलीप घोष का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।