झारखंड कांग्रेस के दो महासचिव समेत पांच पर अनुशासन समिति की गिरी गाज

निष्कासित करने की अनुशंसा

84

रांची: झारखंड कांग्रेस के दो महासचिव समेत पांच पर अनुशासन समिति ने गाज गिराई है। उन्हें 6 वर्षों के लिए दल से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है। झारखंड कांग्रेस के अनुशासन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इन नेताओं को अपनी बात रखने के लिए समिति ने 14 दिनों का समय दिया था।

21 दिसंबर को अनुशासन समिति ने बैठक कर 07 नेताओं को शो कॉज जारी किया था।अनुशासनहीनता के मामले में जवाब देने के लिए अनुशासन समिति ने दिया था। इन्हें 14 दिन का समय दिया था। नोटिस जारी होने पर तीन नेताओं ने जवाब देने के लिए समय की मांग की थी, एक ने कोई जवाब नहीं दिया था।

साधु शरण गोप के जवाब से समिति संतुष्ट नहीं हुई। राकेश तिवारी और अनिल ओझा के क्रिया कलाप को समिति ने अनुशासनहीनता नहीं माना, समिति नेताओं के निष्कासन की अनुशंसा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से की। जिन नेताओं के खिलाफ अनुशंसा की गई है वो है आलोक दुबे, राजेश गुप्ता, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सुनील सिंह, साधु शरण गोप।