गुमला में सुमित केसरी हत्याकांड का खुलासा

लेवी के लिए हुई थी हत्या

76

गुमला :  एसआईटी ने जिले के चर्चित सुमित केसरी हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सुमित केसरी हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों पारस राम (30) निवासी ग्राम निनई थाना बसिया, मोहन गोप (30) निवासी ग्राम सारुबेडा, बासिल इंदवार (25) निवासी ग्राम टेंगरिया तेतरिया व नारायण सिंह उर्फ रामलाल सिंह निवासी ग्राम सुअरगुडा तीनों थाना पालकोट को गिरफ्तार किया गया है। सभी ने इस हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपित संजय उरांव व विक्रम सिंह फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। लागुरी ने बताया कि आरोपितों ने सुमित केसरी से दो लाख रुपये लेवी की मांग की थी। साथ ही इनके साथ झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद 9 जनवरी की रात घटना को अंजाम दिया गया।

एसआईटी में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक एसएन मंडल, पालकोट के थाना प्रभारी अनिल लिंडा, निरंजन कुमार, राहुल कुमार झा, धनंजय कुमार, अमित कुमार राय, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

 

 

यह भी पढ़ें – गिरिडीह में दो वाहनों की टक्कर में तीन युवकों की मौत