दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने पढ़ाई पर दिया जोर, कहा – पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे

109

रांची: झारखंड में दो दिनों का आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय में भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिशोम गुरु शिबू सोरेन उपस्थित है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन ने आदिवासी की बदहाली पर दुख जताया.  इस दौरान उन्होंने पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि हम मेहनत से पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे.

शिबू सोरेन ने कहा कि देश में आदिवासी समाज के लोग बदहाल है. हर तरह अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासी समाज के लोग जंगल बचाने को लड़ाई लड़ रहे है. हम देश की सभ्यता और संस्कृति को बचा कर रखे है. लेकिन आदिवासी समाज के लोगों को मजदूरी करना पड़ रहा है. हम अपनी सभ्यता को बचाने के लिए काम करेंगे.

साथ ही गुरु जी ने आदिवासी समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी का बच्चा पढ़ कर आगे बढ़ रहा है. हम अपने परंपरा के साथ साथ देश दुनिया के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. इसके लिए हमें पढ़ना जरूरी है. हम पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे.

 

ये भी पढ़ें : हजारीबाग : झारखंड राजकीय प्रयोगशाला में लगी आग