जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक

42

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, लोहरदगा की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में बैंक प्रबंधकों को आदर्श आचार संहिता लागू की स्थिति में कैश की निर्धारित सीमा, कैश से संबंधित ग्राहक को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना, सी-विजिल पर आवश्यक डेटा इंट्री व संबंधित पदाधिकारियों व टीम को सूचना हेतु रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई। निर्वाचन के दौरान बैंक खातों से निकासी व जमा में आवश्यक निगरानी हेतु प्रशिक्षण भी बैंक प्रबंधकों को बैठक के दौरान दिया गया।

ये भी पढ़ें :खूंटी में धूमधाम से मनाया गया सीआरपीएफ का स्थापना दिवस

बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि बैंकों में सरकारी योजनाओं की योजनाओं का बैनर,पोस्टर सभी हटवा लें। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहित का उल्ल्ंघन नहीं होना चाहिए।सभी बैंक प्रबंधकों को सी-विजिल एप,पोर्टल और इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम की विस्तृत जानकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा दी गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर, सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक नवेंदू कुमार, उत्पाद अधीक्षक, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।