मंझारी हाई स्कूल मैदान में 16 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम , आएंगे CM
कुमारडूंगी : मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मंझारी हाई स्कूल मैदान में 16 दिसंबर को जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को कुमारडूंगी प्रखंड के कुमारडूंगी डाक बंगला परिसर में झामुमो की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला जिलाध्यक्ष सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति मुख्य रुप से उपस्थित थे। वक्ताओं ने 16 दिसम्बर को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया।
ये भी पढ़ें : एमपी और छत्तीसगढ़ के आदिवासी मंत्र के सहारे झारखंड को जीतने का प्रयास
सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाना है :
वक्ताओं ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ऑन द स्पॉट ग्रामीणों तक पहुंचाना ही हेमंत सोरेन की सरकार का मुख्य उद्देश्य है। यही कारण कि हेमंत सोरेन की सरकार में पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर जनता की समस्या को सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट उन समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की सोच है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले, जिससे उसका और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।
वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के उद्देश्य को पूरा करने में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही सभी को निर्देश देते हुए कहा कि इसके प्रचार प्रसार को तेज करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक योग्य लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। राज्य सरकार अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा, ई श्रम विभाग समेत कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाएं। इस मौके पर झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के भुवनेश्वर महतो, झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, सोमबारी बांदा, सुनील सिरका, सनातन पिंगुआ, इकबाल अहमद, प्रेम गुप्ता, इजहार राही, राहुल आदित्य, प्रदीप महतो, दीपक प्रधान, अर्जून बानरा, दिनेश प्रधान, प्रियंका हेंब्रम, सरस्वती चातार, चांदमानी हेंब्रम, दिलवर हुसैन, विभूति भूषण गोप, दिनेश महतो, सिकंदर गोप समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।