बिहार के डीएनए से अच्छा तेलंगाना का डीएनए

बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

54

नई दिल्ली : देश की राजनीति इन दिनों उत्तर और दक्षिण भारत में बांटने की कोशिश की जा रही है। जब बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीती तो वहां पर एक बात सोशल मीडिया पर पूरे तेज गति के साथ वायरल हुआ की बीजेपी केवल हिेंदी भाषी राज्यों में ही जीतती है। क्योंकि तेलंगाना में भी बीजेपी हार गई थी और उत्तर वर्सेज दक्षिण की राजनीति शुरू हो गई। अब इसी क्रम में तेलंगाना के नए नवेले मुख्यमंत्री बने रेवंत रेड्डी का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो केसीआर पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। चुनाव में प्रचार के दौरान रेवंत रेड्डी ने बीआरएस प्रमुख केसीआर को लेकर कहा था कि उनका डीएनए बिहार का है और वो कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं. रेवंत रेड्डी ने ये भी कहा था कि केसीआर बिहार से पलायन कर यहां आए हैं. इसके साथ है रेवंत रेड्डी ने ये भी कहा था कि उनका डीएनए तेलंगाना का है और तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है।

फिर क्या था इस बयान के बाद राजनीति पूरी तरह से उफान पर है। बिहार बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भारत को विभाजित करने की अजीब योजना चल रही है। आज कल उत्तर बनाम दक्षिण शुरू किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी ने कहा कि हमारा DNA बिहार के DNA से अच्छा है। रेवंत रेड्डी ने जिन राव साहब को हराया है, उनके DNA में बिहार का अंश है। कांग्रेस पार्टी खुद को प्रासंगिक बनाने के लिए किस सीमा तक गिरेगी।..”