सिर दर्द को न करें नजरअंदाज,हो सकती है गंभीर बीमारी  

जब भी सिरदर्द होता है तो ऐसे लगता है कि मानो कोई सिर पर हथौड़े से वार कर रहा हो।

136

डेस्क: सिर दर्द एक आम समस्या है जो हर किसी को किसी भी वक्त हो सकता है। जब भी सिरदर्द होता है तो ऐसे लगता है कि मानो कोई सिर पर हथौड़े से वार कर रहा हो।

यह भी पढ़े : दिल्ली एनसीआर पर मंडराया नए वायरस का खतरा  

लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस सिर दर्द को हम मामूली समझकर छोड़ देते हैं या ये समझते हैं कि तेल मालिश के बाद ठीक हो जाएगा । असल में वह कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है इसका हमें भी अंदाजा नहीं होता।

तो आज हम आपको पहले बताएंगें कि ‘सिर दर्द’ क्या है और कैसे इससे निजात पाएं

सिर दर्द है क्या?

सिर या गर्दन के किसी भी पार्ट में होने वाले दर्द को आप माइग्रेन, टेंशन, क्लस्टर सिरदर्द से जोड़कर देख सकते हैं। बार-बार होने वाले सिरदर्द आपके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को प्रभावित कर सकता है। जिन लोगों को खतरनाक वाले सिर में दर्द होते हैं वह डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते हैं। रेगुलर सिरदर्द आपके शरीर में दूसरी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है जैसे- उल्टी, मतली आदी। कई बार ऐसा होता है कि गैस की वजह से भी सिर में काफी ज्यादा दर्द होता है और हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं।

कितने प्रकार के सिर दर्द होते हैं?

वैसे तो सिर दर्द कई प्रकार के होते लेकिन आपको बता दें कि ज्यादातर 4 प्रकार के सिरदर्द लोगों में पाया गया है जो लोगों को ज्यादा एफेक्ट करता हैं।

माइग्रेन

आपको बता दें इस सिरदर्द में चेहरे और गर्दन पर दर्द होता है और ऐसे सिरदर्द में देखने और सुनाई देने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है। इसके अलावा, दर्द के साथ मतली और धुंधली दिखाई देती है।

क्लस्टर

इसमें सिर में एक तरफ और आंख के आसपास केंद्रित दर्द होता है. इस दर्द में पुतली छोटी और नाक बहने लगती है. ऐसे दर्द में कभी-कभी आंख के एक तरफ लाल हो जाता है।

साइनस

साइनस के होने पर सिरदर्द में चेहरे, माथे, साइनस, आंख और कान में दर्द होता है। कुछ लोगों के नाक बहने, खुजली, चेहरे पर सूजन, बुखार हो जाता है। यह एक प्रकार का खतरनाक सिर दर्द माना गया है।

तनाव

इस तरह के सिर दर्द में आंख के ऊपर दर्द होने लगता है और सिर के दोनों तरफ दर्द होने लगता है। जिससे लोगों को काम करने में बहुत दिक्कत होती है।

सिरदर्द के लक्षण क्या हो सकते हैं?

सिरदर्द के कई दर्दनाक कारण हो सकते हैं। सिर दर्द कई गंभीर कारणों से भी हो सकते हैं तो कुछ आपके गलत खानपान और खराब रूटीन की वजह से भी ,समय पर खाना न खाने से ।  इसलिए समय से खाना खाए और डॉक्टर के संर्पक में रहें ।

बीमारी

तेज बुखार, खांसी-सर्दी से पीड़ित हैं तो आपको सिर दर्द हो सकता है। बुखार और खांसी होने पर नसों और मांसपेशियां ट्रिगर हो सकती है। जो सिर दर्द का कारण बनती है।