अच्छी सेहत के लिए रोज करें योग : जैन मुनि

125

कोलकाताः जीवन में सकारात्मकता बहुत जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि हम संकल्प के साथ जीवन चलाएं। आरोग्य, ज्ञान (सत्संग) और समाधि यानी मेडिटेशन इन तीन संकल्पों के साथ व्यक्ति को अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए। ऐसा करने से हमारे जीवन में संतुलन बना रहेगा और हम लम्बे समय तक रोग मुक्त रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्री कलकत्ता गुजरात समाज, भवानीपुर में पूज्य गुरुदेव डॉ आदर्श चंद्र (जैन मुनि) के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में उन्होंने ये बातें कही। इस शिविर में गुजरती समाज के अलावा अन्य समुदाय के सैकड़ों लोगो ने भी भाग लिया। जैन मुनि ने कहा कि आज के दौर में मधुमेह, हृदय रोग और अन्य कई बीमारियां हमारी गलत दिनचर्या व अनियमित खानपान की वजह से लग जाती हैं। मधुमेह कैंसर से भी खतरनाक है। यह शरीर के सभी अंगों को नष्ट कर देता है। इसके लिए जरूरी है कि हम रोज संकल्प के साथ नियमित योग करें।

मधुमेह के उपचार के लिए लगेंगे शिविर

गौरतलब है कि कोलकाता सहित पूरे देश में मधुमेह के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस समय देश में करीब 8 करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। जैन मुनि डॉ आदर्श चंद्र के नेतृत्व में कोलकाता में हर साल 5 से 7 डायबिटीज शिविर लगाने की योजना है। इस शिविर में जैन योग पद्धिति के माध्यम से लोगों को रोग मुक्त करने का बीड़ा जैन मुनि ने उठाया है। जैन मुनि का यह अभियान देश भर में चल रहा है। इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम की संस्था ने सर्वे कर जैन मुनि के इस अभियान को वर्ल्ड रिकार्ड घोषित किया है। योग शिविर के अवसर पर डॉक्टर पी कुमार ने जैन मुनि को मोमेंटो देकर सम्मानित कियाl  इस अवसर पर संस्था ने अपनी वेबसाइट भी लॉन्च किया है l

श्री कलकत्ता गुजरती समाज के अध्यक्ष रवींद्र वाघानी ने संस्था की गतिविधियों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था पिछले 80  सालों से सेवा कार्य कर रही है। संस्था हेल्थ, एजुकेशन, सीनियर सिटीजन को 10 रुपये में भोजन, मातृ मंगल योजना, रक्तदान शिविर सहित कई तरह के सेवा कार्य करती है। इसी क्रम में नौलक्खा संघ के पीआरओ चंद्रेश मेघाणी ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों के बारे में जानकारी दीl

इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष धनवंत देसाई, कोषाध्यक्ष भोगी भाई मेहता, सचिव अशोक तुरकिया, पुरुषोत्तम पारीख, कमिटी मेंबर राजू मेहता, अध्यक्ष रमणीक भाई खारा, उपाध्यक्ष नव लक्खा संघ दीपक गथानी, संस्था के मेडिकल सेंटर के मंत्री राजेश वाघानी, जीतू भाई साह, हर्षद सेठ, मनीष दोसी, भरत मयानी, पंकज देशाई, बालेश

चोबटिया, मुकेश कामदार, हेमल दफ्तरी, किरीट मेहता, निकुंज सेठ, जिगर मेघाणी, उमेश दमानी, निमेष शाह, दिलेश पटेल आदि उपस्थित थे।