देवघर : देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर शराब, ड्रग्स और मोबाइल गेम के नशे से छुटकारा दिलाएंगे। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश के तहत नशे की गिरफ्त में आए लोगों को मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर देवघर एम्स में यह सेवा शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार देवघर एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि जो भी लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, वह एम्स में आकर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। उनका इलाज एम्स की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा उनकी हर संभव मदद भी की जाएगी। 90 फीसदी लोगों को नशा छोड़ने के लिए सही इलाज या परामर्श नहीं मिल पाता है। ऐसे लोग अपना इलाज देवघर एम्स में करवा सकते हैं। एम्स के निदेशक ने आगे बताया कि जो लोग शराब, ड्रग्स, जुआ और इंटरनेट गेमिंग की लत के शिकार हैं, उनको भी एम्स में मेडिकल सहायता दी जाएगी। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 6299734054 जारी किया गया है। साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश के तहत मुफ्त दवाएं दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें : भारतीय दूतावास पर हुए हमले की जांच कर सकती है NIA