सिमरिया विधायक किशुन दास समेत दर्जनों आरोपी को कोर्ट से मिली राहत

सड़क जाम करने और वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप

74

चतरा : सड़क जाम करने और वाहनों में तोड़फोड़ के आरोप में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक गणेश गंझू सहित दर्जनों आरोपितों को चतरा की सीजीएम कोर्ट ने राहत दी है।

सभी आरोपित को कोर्ट ने जमानत दे दी है टंडवा थाना (कांड संख्या 113/2014) में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास,

राजेंद्र नायक, मिथिलेश कुमार, सुभाष कुमार दास, प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक गणेश बिनोद बिहारी पासवान, तारकेश्वर गुप्ता कन्हैया नायक, प्रयाग राम, अवध कुमार पासवान, रिंकू गुप्ता, विकाश माताकार गोपाल पासवान और अक्षयवट पांडे को जमानत दी गयी है।

बता दें कि बीते माह 14 दिसंबर को कोर्ट में आरोपी को सशीर उपस्थित होना था, लेकिन किसी कारण से नहीं पहुंच सके थे। इसके बाद मंगलवार को आरोपी कोर्ट पहुंचे, सभी आरोपी सीजीएम के कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए थे। विधायक की तरफ से अधिवक्ता संत कुमार सिंह पैरवी कर रहे थे।

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के निवासी संजीत श्रीवास्तव की हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

22 दिसंबर 2014 को विधायक सहित अन्य नेता और ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। इस दौरान तोड़फोड़ की घटना घटित हुई थी। मामले को लेकर टंडवा थाना में 42 नामजद सहित 200  अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

 

यह भी पढ़ें – झारखंड में जबरन प्रतिबं​धित मांस खिलाने की दो घटनाएं, मामला दर्ज