पेयजल मंत्री मिथेलेश ठाकुर और उत्पात मद्यनिषेद मंत्री बेबी देवी ने जल ग्रामीण जल आपूर्ति योजना का किया शिलान्यास

80

बोकारो : झारखंड के पेयजल मंत्री मिथेलेश ठाकुर और उत्पात मद्यनिषेद मंत्री बेबी देवी ने, 52 करोड़ 36 लाख की की लागत से नावाडीह के भेलमरा मे बनने वाली नल जल ग्रामीण जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। इस दोरान छेत्र के ग्रामीण मौजूद थे, कुल सात पंचायत के 18 गांव के 42 हजार लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे जिनके घर मे सीधे पाइप से जल पहुुंचेगा। फुसरो स्थिति दामोदर नदी से जल को पाइप के माध्यम से नावाडीह लाया जायेगा। मौके पर मौजूद मंत्री बेबी देवी ने कहा की वह छेत्र मे हर समस्या का निदान करेंगी जैसे उनके पति स्वर्गीय जगरनाथ महतो किया करते थे। उन्होंने सभी से अपील की कोई भी छेत्र मे समस्या हो तो उनके पास लेकर आये वह हर संभव मदद करेंगी और स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे कार्य को पुरा करेंगी वही मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा की सरकार लोगो के हितो के लिए कार्य कर रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम कर रहे। पिछले, 19 साल मे पिछली सरकार ने 4 प्रतिशत ही पूरे झारखंड मे जल आपूर्ति के तहत घर घर पानी पहुँच सका है हमारी सरकार ने 40 प्रतिशत तक पानी पहुचाया है। हर बुजुर्ग और विधवा को पेंशन देने का कार्य सरकार कर रही है पिछली सरकार मे ऐसा नही होता था।

ये भी पढ़ें :  बैद्यनाथ मंदिर में “पंचशूल” के स्पर्श मात्र से ही मनोकामना हो जाती है पूर्ण