हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने खोला मोर्चा

62

पिपरवार : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश भर में ड्राइवरों में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी को लेकर आज पिपरवार क्षेत्र में स्थानीय ट्रक और हाईवा डंपर के चालकों ने स्वेच्छा से अपने वाहन को खड़ा कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ड्राइवर के इस आंदोलन के कारण पिपरवार क्षेत्र में लोकल सेल सहित साईडिग तक होने वाली ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

 

ये भी पढ़ें : रामगढ़ में बोलेरो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, चार की हालत नाजुक

ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद होने के बाद साइडिंग में कोयले के अभाव के कारण डिस्पैच का कार्य भी बाधित देखा जा रहा है। इस संबंध में ट्रक और हाईवा डंपर के चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार का यह कानून देश भर के चालकों के लिए काला कानून साबित होगा। जब तक सरकार के द्वारा इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही पिपरवार के कई जगह पर ड्राइवर सड़क पर उतरकर मार्ग को जाम कर दिया है जिसके कारण कई यात्री बस और प्राइवेट वाहन भी जाम में फंसी हुई है।