नशे में धुत रहे लोको पायलट, 2 घंटे खड़ी रही ट्रेन

डाउन हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन यात्रियों ने किया हंगामा

99

 

बीरभूम: रेलकर्मियों ने दो लोको पायलट को अचानक ट्रेन से नीचे उतार दिया। आरोप है कि दोनों ड्राइवर नशे में धुत होकर ट्रेन चला रहे थे। मंगलवार शाम डाउन हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इस घटना से यात्रियों हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में ट्रेन को दूसरे लोको पायलट ने चलाया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डाउन हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन शाम करीब छह बजे बीरभूम के रामपुरहाट स्टेशन पर पहुंची। लेकिन काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही। कुछ देर बाद ट्रेन रामपुरहाट रेल फाटक के बाद सिग्नल पोस्ट से गुजरी। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। कुछ देर बाद ट्रेन को वापस रामपुरहाट की ओर लाया गया। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के अधिकारी ट्रेन के इंजन कक्ष में गये। उन्होंने दोनों लोको पायलटों को नीचे उतार लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरे लोको पायलट को बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

सूत्रों के अनुसार, दोनों लोको पायलट नशे की हालत में ट्रेन चला रहे थे। यह खबर मिलते ही ट्रेन रोक दी गई। ट्रेन के दोनों ट्रेन चालक संजय कुमार और राहुल कुमार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना को लेकर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। मामले की जांच जारी है। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।