डुमरी उपचुनाव : आजसू की यशोदा देवी होंगी NDA प्रत्याशी

189

ब्यूरो रांची : डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए बैठक हुई जिसमें कोर कमेटी की बैठक में आजसू से यशोदा देवी के नाम पर उपचुनाव के प्रत्याशी के रूप में मुहर लगी। इसकी औपचारिक घोषणा आजसू ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। साथ ही कहा कि पूरी मजबूती से NDA डुमरी में चुनाव लड़ेगा। बता दें, इसकी घोषणा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा ने की।

बता दें, आजसू द्वारा उपचुनाव के प्रत्याशी यशोदा देवी के नाम की घोषणा के पहले एनडीए की बैठ हुई थी। जिसमें डुमरी विधानसभा उपचुनाव पर मंथन हुआ। बैठक में एनडीएन ने उपचुनाव के लिए आजसू की तरफ से यशोदा देवी के नाम पर मुहर लगाई थी। जिसकी औपचारिक घोषणा पार्टी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. बता दें, साल 2019 के चुनाव में यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले थे। बता दें, डुमरी उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एनडीए ने बैठक की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और पार्टी के अन्य नेताओं ने मंथन और चर्चा की. इस बैठक में बीजेपी से नेता अमर बाउरी, लुईस मरांडी, अमित मंडल, जेपी भाई पटेल सहित बीजेपी प्रदेश और महानगर के पदाधिकारी पार्टी कार्यालय ने मौजूद रहे, जबकि आजसू से सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और लंबोदर महतो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे। इधर, एनडीए की बैठक के बाद बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए डुमरी विधानसभा उपचुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। बैठक में संगठन की रणनीति पर चर्चा और विचार-विमर्श किए गए. उन्होंने कहा कि आजसू कुछ घंटे में उम्मीदवार की घोषणा करेगी। आजसू पार्टी की बैठक के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : मणिपुर में हो रही घटनाओं के खिलाफ चाईबासा के ईसाई समुदाय ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर जताया विरोध