Dumri By Election : डुमरी में INDIA उम्मीदवार बेबी देवी ने मारी बाजी

217

रांचीः डुमरी उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। बता दे कि डुमरी का ताज बेबी देवी के सिर पर सज चुका है। मतगणना स्थल पर जेएमएम कार्यकर्ता ख़ुशी से झूम रहे है, जश्न का महौल है। लगभग 17वें राउंड के काउंटींग के दौरान बेबी देवी मतगणना स्थल पर पहुंची थी और उन्होने अपनी जीत का दावा किया था। जानकारी अनुसार उन्होने मिडीया से कहा था कि वह अपने दिवंतग पति स्व. जगन्नाथ महतो के सपनो का डुमरी बनाएंगी। आखिरी राउंड के बाद जो परिणाम जारी हुए है, उसके अनुसार बेबी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू की यशोदा देवी को 17100 वोटो से हराया है. बेबी देवी की जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. राज्य के मुख्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जीत पर बधाई दी है। वहीं कांग्रेस बेबी देवी के इस जीत को 2024 का ट्रेलर बताया है। राजनीति जानकार इस बात की आसार जता चुके थे कि डुमरी में बेबी देवी की जीत होगी। बेबी देवी का यह जीत जगन्नाथ महतो के कार्यकाल में किए गए कामों और उनेक नहीं कहने के कारण सिमपेथी वोट के कारण यह जीत बेबी देवी को मिली है।

 

ये भी पढ़ें : साहिबगंज में रंगे हाथ पकड़े गये प्रेमी-प्रेमिका, फिर हुआ हंगामा….