धरने के दौरान CM ममता ने प्रतिरोध में गाया गाना

कहा, इस दुःशासन भाजपा सरकार को हटाने को हों एकजुट

81

कोलकाताः राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते बुधवार से कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने के दौरान एक बंगाली गीत गाया। इस दौरान वहां उपस्थित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया।

केंद्र के खिलाफ बकाये भुगतान को लेकर सीएम ममता कोलकाता के रेड रोड पर धरने पर बैठी हैं। सीएम के साथ टीएमसी कार्यकर्ता बंगाली गीत गाते हुए झूम उठे, जिसमें एक कार्यकर्ता गिटार भी लेकर शामिल हो गया।

गौरतलब है कि धरने के पहले दिन सीएम ने अगले साल देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर सभी भाजपा विरोधी लोगों को एक साथ होने के लिए अपील की है।

बनर्जी ने कहा कि मैं भारत में हर राजनीतिक दल से इस दुःशासन भाजपा सरकार को हटाने के लिए एकजुट होने का आग्रह करती हूं। इस दुर्योधन भाजपा को देश के आम आदमी और भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए सत्ता से हटा देना चाहिए।

इसके अलावा धरने के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने 100 दिवसीय मनरेगा योजना के लिए धन और आवास और सड़क विभागों की अन्य योजनाओं के लिए धन को भी मंजूरी नहीं दी है।

केंद्र ने मनरेगा और इंदिरा आवास योजना (ग्रामीण) के लिए धन जारी करना बंद कर दिया है। इसके अलावा, इसने ओबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी बंद कर दी है।