भूकंप से अलीपुरद्वार में कांपी धरती, दहशत

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 थी

38

अलीपुरद्वार : उत्तर बंगाल में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अलीपुरद्वार और आस-पास के कई इलाकों में हल्का भूकंप आया। सूत्रों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 थी।

भूकंप का केंद्र सतह से करीब पांच किलोमीटर नीचे था। दोपहर करीब 2:12 बजे अलीपुरद्वार में काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। मालूम हो कि भूकंप का केंद्र सिक्किम के ताडोंग से 119 किमी पूर्व और दक्षिण पूर्व में था। अलीपुरद्वार ही नहीं आस-पास की कई अन्य जगहों पर भी हल्के झटके महसूस किये गये।

भूकंप का झटका महसूस होते ही स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बहुत से लोग डर के मारे भागने लगे।

कई लोग घर से बाहर सड़क पर आ गये। हालांकि राहत की बात यह थी कि हल्के भूकंप में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि आज ही के दिन अलीपुद्वार के कुछ देर बाद मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी।

मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स में मंगलवार की दोपहर करीब 2:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस मामले में भी भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर गहराई में था।

संयोग से हाल के दिनों में उत्तर बंगाल में कई बार भूकंप के झटके देखे गए हैं। इस साल की शुरुआत में ही अलीपुरद्वार में भूकंप आया था। उस वक्त भी झटके की तीव्रता 3.5 थी।

हालांकि नुकसान तो खास नहीं हुआ लेकिन भूकंप से स्थानीय लोगों के मन में डर फैल गया।  पिछले साल नवंबर में भी उत्तरी बंगाल में भूकंप आया था और इस बार अलीपुरद्वार भी हिल गया। उस वक्त झटके की तीव्रता 3.6 थी।