ताइवान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही

64

ताइवान : ताइवान में आई 7.5 तीव्रता की भूकंप ने खुब तबाही मचाई है। झटका इतना ताकतवर था कि कई शहरों में इमारतें धराशायी हो गई हैं। एक तरफ पहाड़ी इलाकों भूस्खलन देखा गया है तो दूसरी तरफ समुद्री इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।


बताया जा रहा है कि पिछले 25 सालों में आया ये अब तक का सबसे जबरदस्त भूकंप है। आखिरी बार इतना भयानक भूकंप 1999 में आया था, जिसमें 2500 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 1300 घायल हुए थे।


इसका प्रभाव पूरे देश में देखा जा रहा है। भूकंप के झटकों के बाद 87000 घरों की बिजली गुल हो गई है। ताइवान में आए भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा तबाही हुएलिन नाम के शहर में हुई, जहां भूकंप का केंद्र भी बताया जा रहा है। इस द्वीपीय देश में मची तबाही की वजह से बिजली और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं।

ट्रेन सर्विस को भी सस्पेंड कर दिया गया है। भूकंप के झटकों के बाद ताइवान के अलावा जापान और फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जहां हुएलिन में 7.5 के झटके महसूस हुए हैं तो वहीं राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुएलिन शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां ढेरों इमारतें ढह गई हैं।