Earthquake : अरुणाचल प्रदेश में फिर आया भूकंप, 3.4 तीव्रता

115

अरुणाचल : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व कामेंग जिले में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार झटके शाम करीब 4:10 बजे महसूस हुए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4  मापी गई। वहीं भूकंप की गहराई 12 किलोमीटर दर्ज की गई है। बता दें कि पूर्व कामेंग की सीमा चीन के साथ सटी है। हालांकि  भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अरुणाचल के कुछ हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर को राज्य के पंगिन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 4 अक्टूबर को बसर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था और 2 अक्टूबर को 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की इन सभी घटनाओं में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।