दिल्ली समेत उत्तर भारत में 6.6 की तीव्रता वाला आया भूकंप

356

दिल्ली : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 आई है। इस भूकंप का केंद्र कथित तौर पर अफगानिस्तान के करीब है। जानकारी है कि दिल्ली की ऊंची इमारतों के हिलने से जनता में काफी दहशत का अनुभव हुआ। लोग अपने परिवारों के साथ घर से निकले। हालांकि किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। ज्यादातर लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे या रात को खाना खाकर आराम कर रहे थे, तभी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई। बहुत से लोग पार्कों और गलियों की ओर भागने लगे। अगर लोग किसी इमारत, कारोबार, बाजार या सड़क के आसपास कहीं होते तो उन्हें भूकंप का झटका जरूर महसूस होता। 4 मिनट तक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से निकले और बाहर जमा हो गए।

 

ये भी देखें :  सड़क दुर्घटना में डोरंडा कॉलेज की दो छात्राओं की गई जान