नयी दिल्ली : उत्तर भारत में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं। देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके लगे। नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है। यहां के दोती में भूकंप के झटकों से एक मकान गिर गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घालय हो गए।
अब भी बुधवार की सुबह एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
सुबह-सुबह उत्तराखंड में भूकंप झटके
नैशनल सेंटर फॉर सिस्मौलॉजी के अनुसार पिथौरागढ़ में नेपाल बॉर्डर के पास सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में रहा।