दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जोशीमठ में भी हिली धरती

उत्तराखंड के जोशीमठ और रामनगर में भूकंप से धरती हिली तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है।

229

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज (24 जनवरी) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड के जोशीमठ और रामनगर में भूकंप से धरती हिली तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेशः स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे गीता, रामचरितमानस और रामायण के प्रसंग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई। वहीं भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा, जिसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी।

बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी। वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका था। पिछले साल भारत में 400 से अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अंदर मौजूद सिर्फ 2 प्रतिशत एनर्जी रिलीज हो सकी है।

दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ उत्तराखंड समेत कई राज्यों में दर्ज किए गए भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार से हिमाचल तक धरती कांप उठी है। यूपी के संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट के आसपास बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक से धरती डोलने की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए।

उधर उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा के बीच मंगलवार को भूकंप से धरती डोल गई। गढ़वाल और कुमाऊं में दोपहर करीब 2:29 मिनट पर कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 मैग्नीट्यूड मापी गई है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं। कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।