विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर ईचाकुटी की जर्जर सड़क का होगा कायाकल्प

विधायक दीपक बिरुवा ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

163

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत सिम्बिया पंचायत के ईचाकुटी गांव की जर्जर सड़क अब पीसीसी सड़क में तब्दील होगी। बता दे कि झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने इस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से ईचाकुटी जलमीनार से ईचाकुटी गांव तक 750 मीटर पीसीसी पथ निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया है। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनहित में इस कच्ची सड़क का निर्माण होना अतिआवश्यक था। वही मुखिया मदन बारी ने कहा कि यह सड़क जर्जर हालत में थी, जिसे बनाने के लिए ग्रामीणों के साथ संयुक्त रुप से विधायक दीपक बिरुवा से आग्रह किया गया था। जिसे विधायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। इसके लिए हम सभी उनको धन्यवाद देते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया मदन बारी, पंचायत समिति सदस्य लखन गोप, राकेश सवैया, पांडू बारी, सुरेश बारी, नीतिमा बारी आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें :  रांची के मोरहाबादी मैदान के पास मिला शव