बकाये भुगतान को मांगने का अनोखा तरीका अपनाया है ECL कर्मियों ने

80

निरसा : अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की सुबह BCKU के बैनर तले यूनियन के सदस्यों ने ECL के मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत सभी कोलियरी का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया। मामला है ECL कर्मियों द्वारा किए गए पूर्व में इलेक्शन ड्यूटी का भुगतान ECL प्रबंधन द्वारा अभी तक कर्मियों का नहीं किया गया है। इस मामले में विगत 4 जुलाई को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के द्वारा ECL प्रबंधन से वार्ता हुई पर कोई सकारात्मक पालना नहीं निकलने के बाद गुरुवार की सुबह पूरे मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत सभी कोलियरी को बंद कर कोयला उत्पादन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया। BKU के महामंत्री सह पूर्व विधायक सह JBCCI के सदस्य अरूप चटर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रबंधन द्वारा ECL कर्मियों से अतिरिक्त सेवा ले लिया गया पर अभी तक उनका भुगतान नहीं कराया गया है जिससे ECL कर्मी काफी रोष में है। ECL प्रबंधन अगर सकारात्मक पहल करते हुए इनका भुगतान अविलंब नहीं करवाती है तो आगे बड़ा आंदोलन करते हुए पूरे क्षेत्र का कोयला उत्पादन अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें :  शादीशुदा प्रेमी का शव उसकी नाबालिग प्रेमिका के घर से बरामद