बोकारो एयरपोर्ट पर कहीं लग न जाये ग्रहण

276

बोकारो : बोकारो से क्षेत्रीय उड़ानसेवा को लेकर भारत सरकार का उड्डयन मंत्रालय बोकारो से उड़ानसेवा आरम्भ करने के प्रयास में तेज़ी दिख रहा है। दो दिन पूर्व ही दिल्ली से आई एयरपोर्ट की विशेष टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उड़ान वास्ते की गई तैयारी पर अपना भरोसा जताया था और कहा था कि जल्द ही बोकारो से हवाईसेवा आरम्भ कर दी जाएगी। आज इसी क्रम में कोलकाता से एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक टीम रीजनल डायरेक्टर मनोज गंगल के नेतृत्व में बोकारो एयरपोर्ट की सुरक्षा जाँच को पहुँची। उंन्होने एयरपोर्ट पर, की गई व्यवस्था पर सन्तोष जताया। लेकिन वही उड़ान की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है। उंन्होने कहा कि एयरपोर्ट के बाउंड्रीबाल से बिल्कुल सटा हुआ बूचड़खाना अगर नही हटाया गया तो यहाँ से उडानसेवा आरम्भ नही किया जा सकता है,उड़ान के लिए यह एक गम्भीर संकट है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर बूचड़खाना हटाने का सहयोग मांगेगे।

 

ये भी पढ़ें :  नहीं दे पा रही थी बेटे को जन्म तो पत्नी से की ऐसी हरकत

 

गौरतलब है कि वर्ष 2018 से ही बोकारो को उडानसेवा से जोड़ने के लिये तैयारियां आरम्भ कर दी गई थी। तब से लेकर अबतक कईबार इन बूचड़खानों से इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है लेकिन बोकारो इस्पात की उदासीनता और ज़िला प्रशासन की अनदेखी की वजह से इन अवैध बूचड़खानों का संचालन आज भी जारी है जो उडानसेवा सेवा में एक बड़ी बाधा बनी हुई है जिसपर आज सुरक्षा जाँच करने आई टीम ने भी सवाल खड़े किए है। ऐसे में कही बोकारो की उडानसेवा सेवा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टकराव का निशाना ना बन जाए।