देव को ईडी ने फिर वित्तीय धोखाधड़े मामले में किया तलब

सीबीआई कार्यालय निज़ाम पैलेस में पूछताछ की गई थी

51

कोलकाता, सूत्रकार : तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को ईडी ने एक बार फिर तलब किया है। अभिनेता और तृणमूल सांसद देव को बुधवार यानी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

ईडी ने वित्तीय धोखाधड़ी मामले में उनको तलब किया है। देव के करीबी सूत्रों के मुताबिक, समन के आधार पर अभिनेता-सांसद बुधवार को तय समय पर दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होंगे। बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी 2022 को देव से सीबीआई ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी।

उनसे कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय निज़ाम पैलेस में पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद देव ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी जब भी उन्हें बुलाएगी, वह आएंगे। इससे पहले ईडी ने एक्टर को एक बार समन भेजा था। हालांकि, काफी समय तक देव को केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नहीं बुलाया था। गौरतलब है कि ईडी ने उन्हें 15 फरवरी 2024 को तलब किया था।

जब तृणमूल ने घाटाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (लोकसभा चुनाव 2024) से देव को पुन: अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की, उसके बाद देव को ईडी के नोटिस आ गये। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने ईडी पर हमला करते हुए कहा कि वह यह जानते हुए भी कि देव उम्मीदवार होंगे, वे उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, देव के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश होंगे।