जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को किया गिरफ्तार

63

रांची : लैंड स्कैम से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने दूसरे मामले में भी गिरफ्तार किया है. ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है. बता दें कि जमीन फर्जीवाड़ा के दो मामले में आरोपी पूर्व से ही जेल में बंद है.

 

ये भी पढ़ें : वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रो से निकली आग की चिंगारी, यात्रियों में मची अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. आपको बता दें कि मोहम्मद सद्दाम को पहले भी जमीन घोटाले के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब ईडी ने भी उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मो. सद्दाम फर्जी डीड बनाने वाले गिरोह का सदस्य है. अफसर अली रिम्स के रेडियोलॉजिस्ट के साथ मिलकर काम करता था. पूर्व में सद्दाम का आपराधिक इतिहास भी था जिसके बाद वो जमीन के धंधे से जुड़ गया और फिर जमीन के फर्जी डीड बनाने का काम करने लगा. इसे लेकर वो कोलकाता के नेक्सस से भी जुड़ा था. पूर्व में सद्दाम की भी गिरफ्तारी हुई थी. ये बरियातू थाना क्षेत्र के फायरिंग रेंज का रहनेवाला है.