रांची : रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने जालसाजी के दो अन्य आरोपितों भरत प्रसाद व राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया . राजेश राय बिहार के गोपालगंज जिले के कुचाईकोट थाना क्षेत्र के मटेया बाघुच गांव का रहने वाला है, वहीं भरत प्रसाद हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के बीएसएफ मेरू कैंप स्थित मेरू पुंडरी का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों ही आरोपित जालसाजी के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफ्सू के खास सहयोगी हैं. ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की जांच और गिरफ्तारी के बाद चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, लैंड स्कैम मामले में राजेश राय के नाम पर सबसे पहले चेशायर होम स्थित जमीन की फर्जी डीड बनी थी. वहीं, भरत प्रसाद के नाम पर कई फर्जी डीड ईडी बरामद कर चुकी है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुंवारों की बल्ले-बल्ले, कुंवारों को अब मिलेगी पेंशन