ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर को किया गिरफ्तार

146

रांची : झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आलमगीर आलम बड़ी मुसीबतों में फंसते दिख रहे हैं. ईडी ने सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से नोटों का पहाड़ बरामद किया था. नौकर के घर से इतनी नकदी मिली कि ईडी के अधिकारियों के होश उड़ गए. देररात तक नोटों की गिनती चली. जानकारी के मुताबिक, जहांगीर आलम के घर से करीब 32 करोड़ 20 लाख कैश बरामद हुआ है. अब इस मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 06 मई को ईडी  ने  रांची में 9 जगहों पर छापेमारी की थी. इसमें कुल 35 करोड़ 24 लाख कैश बरामद हुए. 16 घंटे तक जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की गई. जहांगीर आलम के ठिकाने से करीब 32 करोड़ 20 लाख कैश बरामद हुए. कुल 9 बक्सों में 32 करोड़ कैश भरा गया. वहीं, पीपी कंपाउंड में बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में 3 करोड़ कैश बरामद की सूचना है. सूत्रों ने कहा कि बरामद की गई नकदी में मुख्य रूप से 500 रुपये के नोट हैं. नौकर जहांगीर आलम, रांची में हरमू स्थित सर सैयद रेजिडेंसी में रहता है. उसे पगार के तौर पर महज 15 हजार रुपये मिलते हैं.

 

ये भी पढ़ें : सांसद Manoj Tiwari की बेटी ने थामा BJP का दामन