ED कोर्ट का समन, 12 मई को वीरेंद्र राम सहित परिवार के 4 लोग के पेश होने का दिया निर्देश

492

रांची : मनी लांड्रिग मामले में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र राम को 12 मई को ईडी कोर्ट में पेश किया जायेगा. ईडी कोर्ट ने उनके खिलाफ गठित आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें 12 मई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस मामले में दूसरे सभी आरोपियों को भी सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का आदेश दिया है. बता दे की ईडी ने मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत अनुसंधान के बाद सभी आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने वीरेंद्र राम, उनके चचेरे भाई आलोक रंजन, पत्नी राजकुमारी व पिता गेंदा राम को समन भेजा है. अब अदालत में सभी चारों आरोपितों को कोर्ट में अपना पक्ष व साक्ष्य रखना होगा.निर्धारित तारीख को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आरोपित अपना पक्ष रख सकेंगे. इसके लिए 12 मई की तिथि निर्धारित की गई है. बता दे की वीरेंद्र राम ने अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य के साथ मिलकर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है. इस अपराध की गतिविधि में सभी सीधे तौर पर शामिल हैं. ईडी ने अब तक लगभग 39.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. हालांकि, जब्त संपत्ति का बाजार मूल्य काफी ज्यादा है.

 

ये भी पढ़ें : खूंटी की बालिका अब किसी मामले में बालकों से कम नहीं