कालीघाट के काकू के खिलाफ ईडी ने दायर किया आरोप पत्र

127

 

कोलकाता : ईडी ने नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सुजयकृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट के काकू के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। काकू के खिलाफ 126 पेज का आरोप पत्र पेश किया गया है। जांचकर्ताओं ने 7,000 पेज के दस्तावेज भी जमा किए हैं। आरोप पत्र में काकू के अलावा उसके संगठन का भी नाम है। 20 करोड़ रुपये के लेन-देन का जिक्र करने के अलावा आरोप पत्र में यह भी लिखा है कि अन्य 3 करोड़ रुपये के ठिकाने का पता चल गया है। वहीं काकू के सूत्रों से ही अब तक 23 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोप पत्र में कालीघाट के काकू के साथ माणिक भट्टाचार्य, कुंतल घोष, तापस मंडल का भी नाम था। ईडी ने भर्ती घोटाला मामले में सुजयकृष्ण भद्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के 59 दिन बाद आरोप पत्र पेश किया गया है। 126 पन्नों की मूल चार्जशीट में काकू का नाम है। इसके अलावा 7 हजार पन्नों के दस्तावेज भी जमा कराए गए हैं। हालांकि ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये कालीघाट के काकू फिलहाल एसएसकेएम में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बायपास सर्जरी होगी।

 

प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को लेकर अड़े काकू

राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट के काकू ने एक बार फिर अपनी जमानत और चिकित्सा संबंधी एक याचिका शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में लगाई है। इसके पहले गुरुवार को अलीपुर कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुजय कृष्ण भद्र को अपनी चिकित्सा और ऑपरेशन एसएसकेएम अस्पताल में ही कराना होगा। उसी निर्देश को चुनौती देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने कहा है कि वह एसएसकेएम में किसी भी सूरत में अपना ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते। इसके अलावा उन्होंने अपने लिए जमानत की याचिका भी लगाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे और इलाज कराने के लिए जमानत भी दे। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने याचिका लगाने की अनुमति दी है। काकू के अधिवक्ता ने तत्काल सुनवाई की अर्जी लगाई है।