डीएसपी प्रमोद मिश्रा का इंतजार करते रह गये ईडी के अधिकारी

नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय

83

रांची : डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा सोमवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, बरहरवा टोल प्लाजा मामले में 24 घंटे के अंदर क्लीन चिट देने वाले डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को ईडी द्वारा समन किया गया था।

वहीं ईडी ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को भी एक पत्र भेजा था, पत्र के आलोक में डीजीपी नीरज सिन्हा ने 8 दिसंबर को डीएसपी प्रमोद मिश्रा को एक लिखित निर्देश जारी कर मनी लांड्रिंग मामले के जांच में ईडी का सहयोग करने के लिए कहा था।

बरहरवा टोल प्लाजा मामले में ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 6 दिसंबर को समन जारी कर 12 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। पत्र के माध्यम से ईडी को भी इस बात की जानकारी दी गई थी।

दिनभर ईडी के अधिकारी इंतजार करते रहे लेकिन एसपी प्रमोद कुमार मिश्रा कार्यालय नहीं पहुंचे। ना ही डीएसपी प्रमोद मिश्रा के द्वारा ईडी कार्यालय को कोई जानकारी दी गई।

प्रमोद कुमार मिश्र दूसरे डीएसपी हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। इससे पूर्व ईडी ने अवैध खनन के आरोपी पंकज मिश्रा की ओर से सबूतों से छेड़छाड़ करने और एजेंसी के गवाहों को परेशान करने के आरोप में डीएसपी राजेंद्र दुबे से पूछताछ की थी।

बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले में प्रमोद कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 24 घंटे में पंकज मिश्रा ओर मंत्री आलमगीर आलम को क्लीन चिट दे दी थी।