साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से ईडी ने करीब तीन घंटे तक की पूछताछ

60

रांची : साहिबगंज जेल में बंद विजय हंसदा से ईडी की टीम ने शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। ईडी की टीम सिविल कोर्ट से सीधे साहिबगंज मंडल कारा पहुंची।

ग़ौरतलब हो कि गुरुवार को ईडी की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में साहिबगंज पहुंची थी।

गुरुवार को सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी के अधिकारी अदालत गये और जेल में बंद सरकारी गवाह विजय हांसदा की रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की।

जिसके बाद कोर्ट ने अनुमति दी। देर शाम अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को जेल में बंद विजय हांसदा से पूछताछ की गयी।

मामले में संथाल परगना रेंज के डीआइजी सुदर्शन मंडल के बयान के बाद ईडी की टीम ने अपनी जांच तेज की है। विजय हांसदा ईसीआईआर 4/22 में गवाह है। उसे गवाही देने के लिए समन किया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। विजय हांसदा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद है।